बिहार :किसान के घर डाका , साढ़े छह लाख के आभूषण की लूट
बिहार में दरभंगा जिले के अशोकपेपर मिल थाना क्षेत्र के पिपरौलिया गांव में डकैतों ने आज तड़के किसान के घर डाका;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-26 18:06 GMT
दरभंगा । बिहार में दरभंगा जिले के अशोकपेपर मिल थाना क्षेत्र के पिपरौलिया गांव में डकैतों ने आज तड़के किसान के घर डाका डालकर साढ़े छह लाख रूपये के आभूषण लूट लिये।
अंचल निरीक्षक :सदर : ए.के. झा ने यहां बताया कि करीब दस की संख्या में डकैतों ने पिपरौलिया गांव निवासी वैधनाथ चौधरी के घर धावा बोला। इसके बाद डकैतों ने घर के बाहर सो रहे वैधनाथ चौधरी के साथ मारपीट की और उसे बंधक बना लिया और घर में प्रवेश कर गये। डकैतों ने घर से साढ़े छह लाख रूपये मूल्य के आभूषण और तीन मोबाइल फोन लूट लिये और फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस डकैतों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।