बिहार: सीआरपीएफ ने जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद किया

बिहार में अति उग्रवाद प्रभावित गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के छकरबंदा जंगल से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस समेत भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद;

Update: 2017-10-12 11:26 GMT

गया।  बिहार में अति उग्रवाद प्रभावित गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के छकरबंदा जंगल से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) समेत भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

सीआरपीएफ के डुमरिया स्थित शिविर के समादेष्टा अंकित कुमार ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर चलाये गये विशेष सर्च अभियान में छकरबंदा जंगल स्थित एक गुफा से दस राइफल , एक हेंड ग्रेनेड, फ्लैश आईइडी, कारतूस,

वॉकी-टॉकी, नक्सली वर्दी के अलावा भारी मात्रा में तार बरामद किया गया है। कुमार ने बताया कि मौके पर से किसी नक्सली को गिरफ्तार नहीं किया गया है ।


Full View

Tags:    

Similar News