बिहार : भारी मात्रा में देशी शराब बरामद,तीन गिरफ्तार
बिहार में खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र के महिला महाविद्यालय के पास से आज तीन भारी मात्रा में देशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया
By : एजेंसी
Update: 2018-02-26 16:33 GMT
खगड़िया । बिहार में खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र के महिला महाविद्यालय के पास से आज तीन भारी मात्रा में देशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर स्थानीय महिला महाविद्यालय के पास संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रोक कर उनकी तलाशी ली गयी।
इस दौरान उनके पास से 120 पाउच देशी शराब बरामद की गयी जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्करों में विनीत कुमार, विश्वकर्मा कुमार और मोहम्मद सोनू शामिल हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।