बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा हुए कोरोना संक्रमित

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधान परिषद के सदस्य मदन मोहन झा कोरोना संक्रमित हो गए हैं

Update: 2021-04-03 12:06 GMT

पटना।  बिहार कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधान परिषद के सदस्य मदन मोहन झा कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

 मदन मोहन झा ने आज ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। एहतियात के तौर पर स्वयं को उन्होंने आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने अपने करीबी लोगों से भी जांच कराने का आग्रह किया है, जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आए थे।

मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।

— Dr. Madan Mohan Jha (@DrMadanMohanJha) April 2, 2021

उल्लेखनीय है कि मदन मोहन झा ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज यहां के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में पहले ही ले लिया था।

Tags:    

Similar News