बिहार : छज्जा गिरने से बच्चे की मौत, 3 घायल
बिहार के बांका जिले में बौंसी थाना क्षेत्र के भायाभिट्ठा गांव में आज एक मकान का छज्जा गिरने से दबकर एक बच्चे की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-06 02:13 GMT
बांका। बिहार के बांका जिले में बौंसी थाना क्षेत्र के भायाभिट्ठा गांव में आज एक मकान का छज्जा गिरने से दबकर एक बच्चे की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गांव के लक्ष्मण सिह के मकान का छज्जा गिरने से नीचे खेल रहे एक बच्चे की मौत हो गई तथा तीन अन्य बच्चे घायल हो गये। घायल बच्चों को ग्रामीणों ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान इसी गांव के प्रदीप सिकदार के दस वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गई है।