राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे नीतीश कुमार, 50 मिनट तक चली मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की;

Update: 2022-09-05 23:12 GMT

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक मुलाकात हुई। बिहार में कांग्रेस समर्थित महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार और राहुल गांधी की ये पहली मुलाकात थी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के बाद बाहर निकले सीएम नीतीश ने मीडिया से कोई बात नहीं की। 

सीएम नीतीश 7 सितंबर को राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। वहीं वह आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे।

नीतीश कुमार कि इस मुलाकात को 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी देखा जा रहा है जिसके तहत वे तमाम विपक्षी पार्टियों के नेताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं। बिहार में एनडीए से अलग होने और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही जदयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News