बिहार बोर्ड: पचास प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण मैट्रिक परीक्षा में​​​​​​​

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से आयोजित राज्य बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में लगभग 50 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये हैं;

Update: 2017-06-22 20:01 GMT

पटना । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से आयोजित राज्य बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में लगभग 50 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये हैं।

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में शीर्ष दस में आने वाले छात्र-छात्राओं का प्रत्यक्ष सत्यापन कर सूची तैयार की गयी है, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 की मैट्रिक परीक्षा में 21 छात्र-छात्राओं ने शीर्ष में अपना स्थान बनाया है। इनमें 11 छात्र-छात्राएं सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं।

मैट्रिक परीक्षा में लखीसराय के मानो स्थित गोविंद उच्च विद्यालय के छात्र प्रेम कुमार ने 465 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया है।
वहीं, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की भाव्या कुमारी और हर्षिता कुमारी क्रमश: 464 और 462 अंक लाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

श्री किशोर ने बताया कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में करीब 17 लाख 27 हजार विद्यार्थी शामिल हुये थे जिनमें से करीब आठ लाख 63 हजार उत्तीर्ण हुए।

उन्होंने कहा कि परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में पहली बार कोडिंग की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा में शामिल हुये कुल विद्यार्थियों में से 51.3 प्रतिशत छात्र और 40 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि बीएसईबी प्रदेश में हर साल दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराती है। इससे पहले बीएसईबी ने इंटर का परिणाम जारी किया था।

हालांकि कला संकाय में फर्जी टॉपर को लेकर बोर्ड की काफी फजीहत हुई थी।

Tags:    

Similar News