बिहार : भाजपा विधायक को यात्रा पास, मामला तूल पकड़ने पर जांच के आदेश

बिहार में सत्ता-सहभागी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक को अपनी बेटी को राजस्थान के कोटा से वापस लाने के लिए प्रशासन द्वारा यात्रा पास जारी किए जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है;

Update: 2020-04-20 22:59 GMT

पटना। बिहार में सत्ता-सहभागी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक को अपनी बेटी को राजस्थान के कोटा से वापस लाने के लिए प्रशासन द्वारा यात्रा पास जारी किए जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बिहार के हिसुआ से भाजपा विधायक अनिल सिंह को कोटा से अपनी बेटी को वापस लाने के लिए नवादा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी ने 15 अप्रैल को यात्रा पास जारी किया था। यात्रा पास की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विपक्ष ने सरकार को निशाने पर ले लिया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही कहा था कि "देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों की मांग पर सभी राज्य अगर उन्हें वापस बुलाने लगे तो लॉकडाउन का मजाक बन जाएगा।"

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने सोमवार को कहा कि पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, "जो पदाधिकारी प्रशासनिक दायित्व के प्रति संवेदनशील नहीं है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यदि अवैध रूप से पास जारी किया गया होगा तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।"

कहा जा रहा है कि हिसुआ क्षेत्र के विधायक अनिल सिंह 16 अप्रैल को राजस्थान के कोटा शहर के लिए रवाना हुए थे और बेटी को साथ लेकर शनिवार को पटना लौट आए।

उल्लेखनीय है कि जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और राजद नेता तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के कई नेता कोटा में फंसे बिहार के छात्रों को बुलाने की मांग लगातार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी ऐसी मांग उठाए जाने पर सरकार ने 200 बसें कोटा भेजी थीं। कोटा में फंसे उत्तर प्रदेश के कोचिंग छात्र सोमवार को अपने प्रदेश में लौट आए हैं। उन्हें फिलहाल होम-क्वारंटीन रहने के लिए कहा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News