बिहार :भाजपा नेता को अपराधियों ने मारी गोली,हालत गंभीर
बिहार में बेगूसराय जिले के एफसीआई थाना क्षेत्र में बीहट गांव के निकट अपराधियों ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता को गोली मारकर घायल कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-15 17:05 GMT
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के एफसीआई थाना क्षेत्र में बीहट गांव के निकट अपराधियों ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता को गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बीहट गांव निवासी और भाजपा नेता अमृत कुमार मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घायल भाजपा नेता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।