बिहार : अगवा लड़कियों को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला, 5 पुलिसकर्मी घायल

बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र से अगवा दो लड़कियों को मुक्त कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए;

Update: 2019-03-08 00:57 GMT

गया। बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र से अगवा दो लड़कियों को मुक्त कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। थाना प्रभारी के पैर की हड्डी टूट गई। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अतरी थाना क्षेत्र के एक गांव से दो नाबालिग लड़कियों को पास के ही गांव के पांच-छह लोग बुधवार की रात अपहरण कर ले गए। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। 

गुप्त सूचना पर पुलिस जब गया और नवादा की सीमा पर बसे एक गांव में छापेमारी करने पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी रंजन चौधरी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

इस बीच अगवा लड़कियों को मुक्त करा लिया गया। लड़कियों ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। 

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया, "अगवा लड़कियों को मुक्त करा लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।" 

Full View

Tags:    

Similar News