बिहार :शराब बरामदगी मामले में मोतीपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी हटाये गयें

बिहार के मोतीपुर के थानाध्यक्ष के थाना परिसर स्थित आवास से भारी मात्रा में शराब बरामदगी के मामले में इस थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारियों का तबादला;

Update: 2019-01-15 13:10 GMT

मुजफ्फरपुर। बिहार के मोतीपुर के थानाध्यक्ष के थाना परिसर स्थित आवास से भारी मात्रा में शराब बरामदगी के मामले में इस थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने आज यहां बताया कि शराब कांड में कल देर रात हुयी छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र) सुनील कुमार के आदेश पर मोतीपुर थाने में पदस्थापित कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ सभी कर्मियों का तबादला कर दिया गया है। इसके पूर्व थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ एवं जमादार अमेरिका प्रसाद को निलम्बित कर किया गया था। दोनो पुलिस अधिकारी फरार हैं।

 कुमार ने बताया कि जिनके तबादले हुए उनमें दारोगा नकुल प्रसाद मंडल, नसीम अंसारी, शैलेन्द्र कुमार, श्याम किशोर यादव, समशेर आलम, जमादार शंकर ठाकुर, नागेंद्र मंडल, मिथिलेश कुमार सिंह,अनुज कुमार मेहता, वीरेंद्र प्रसाद एवं मोटाय सवैया शामिल हैं। वहीं, बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के छह जवान, ज़िला पुलिस का एक जवान, स्पेशल ऑग्जिलरी पुलिस (सैप) के सात जवान, चार महिला सिपाही तथा नौ गृहरक्षकों का भी तबादला किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार को मोतीपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। 
 

Tags:    

Similar News