बिहार : शराब तस्कर पति-पत्नी गिरफ्तार
बिहार के गया जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान में शराब तस्कर पति-पत्नी को आज गिरफ्तार किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-06 12:27 GMT
गया । बिहार के गया जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान में शराब तस्कर पति-पत्नी को आज गिरफ्तार किया गया है।
रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान में हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से पुलिस ने छापामारी कर एक बैग में रखा गया 24 केन बीयर और 260 पाउच देसी शराब बरामद किया है।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में बबलू चौधरी एवं उसकी पत्नी मंजू देवी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पटना के सुल्तानगंज थाना के कुम्हरार गुमटी इलाके के निवासी हैं। पुलिस दोनो से पूछताछ कर रही है।