बिहार :शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत,दो बीमार
बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिग्धीपूर्वी गांव में कल रात शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य बीमार हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-03 12:18 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिग्धीपूर्वी गांव में कल रात शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य बीमार हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दिग्धीपूर्वी गांव में कल रात होली के अवसर पर तीन लोगों ने शराब का सेवन किया था। शराब पीने के कुछ देर बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी।
इस घटना में झगड़ू दास (45) की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दो अन्य बीमार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि बीमार लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।