बिहार: ट्रक से 60 कार्टन विदेशी शराब बरामद
बिहार में बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर गांव के निकट एक ट्रक से पुलिस ने आज भारी मात्रा में शराब बरामद किया है
By : एजेंसी
Update: 2017-07-22 11:36 GMT
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर गांव के निकट एक ट्रक से पुलिस ने आज भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर पासोपुर गांव में एक बंद पड़े चिमनी भट्ठे के समीप खड़े संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली गयी।
तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने 60 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया । इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब विभिन्न विदेशी ब्रांड की है जिसका मूल्य करीब पांच लाख रुपये से अधिक है।