बिहार: गंगा नदी में 5 लोगों के डूबने की आशंका
बिहार में पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में मस्तान घाट के निकट गंगा नदी में आज पांच लोगों के डूब मरने की आशंका है।
By : एजेंसी
Update: 2018-01-31 12:09 GMT
पटना। बिहार में पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में मस्तान घाट के निकट गंगा नदी में आज पांच लोगों के डूब मरने की आशंका है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एक नौका पर सवार नौ लोग फतुहा से वैशाली जिले के राघोपुर जा रहे थे तभी बीच रास्ते में नौका पलट गयी।
सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में चार लोग तैरकर बाहर निकल गये जबकि पांच लोगों का अबतक पता नहीं चल सका है।
स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं।