बिहार : पेट्रोल पंप कर्मचारी से 4 लाख की लूट
बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के निकट अपराधियों ने आज पेट्रोलपंप कर्मचारी से चार लाख रूपये लूट लिए
By : एजेंसी
Update: 2019-01-08 01:29 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव के निकट अपराधियों ने आज पेट्रोलपंप कर्मचारी से चार लाख रूपये लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पेट्रोलपंप का कर्मचारी सुनील कुमार झा मोटरसाइकिल से बैंक मे रूपया जमा करने जा रहा था तभी मंसूरपुर गांव के निकट एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद अपराधी ,कर्मचारी के पास से थैले में रखे चार लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।