बिहार: तालाब में डूबने से 1 व्यक्ति की मौत
बिहार में वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा चौर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-06 12:05 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा चौर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि इसी थाना क्षेत्र के मथुरा गांव निवासी विनोद ठाकुर कल देर रात बाजार से लौट रहा था तभी मथुरा चौर में डूबने से उसकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चौर शव निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पाताल भेज दिया है।