कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम में बड़ी कटौती, 83.5 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर
आज जून महीने की शुरुआत हो गई है, और पहले ही दिन लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है;
By : एजेंसी
Update: 2023-06-01 11:12 GMT
नई दिल्ली। आज जून महीने की शुरुआत हो गई है, और पहले ही दिन लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। हालांकि एलपीजी के दामों में यह राहत केवल कमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को ही मिली है, रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये पहले के ही तरह समान्य है। इससे पहले एक मई 2023 को व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम में 172 रुपये की कटौती देखने को मिली थी।
नई दिल्ली में कमर्शियल गैस की कीमत में 83.5 रुपये की कमी की गई है और अब नई कीमत 1773 रुपये हो गई है। पिछले महीने कमर्शियल गैस की कीमत 1856.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी।
वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की दर 1103 रुपये बनी हुई है। दिल्ली में एक जून से बदले हुए कमर्शियल गैस सिलेंडर 1773 रुपये में बेचा जा रहा है।