पाकिस्तान में बवाल जारी, इमरान खान को 8 दिन की एनएबी रिमांड में भेजा गया
इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से भ्रष्टाचार के एक मामले में अर्धसैनिक रेंजरों द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पूरे देश में कोहराम मचा है;
By : एजेंसी
Update: 2023-05-10 17:34 GMT
नई दिल्ली। इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से भ्रष्टाचार के एक मामले में अर्धसैनिक रेंजरों द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पूरे देश में कोहराम मचा है। इमरान खान को 8 दिन की एनएबी की रिमांड में भेज गया दिया गया है।
इसके अलावा उन पर तोशाखाना केस में भी स्पेशल कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। पाकिस्तान के पेशावर में हिंसक प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए फायरिंग हुई है। इसमें 4 लोगों की मौत हुई है और 27 लोग जख्मी हो गए हैं। इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है।
नैब की गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट के सुनाए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की पार्टी पीटीआई द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया है।