उत्तराखंड में भाजपा को बड़ा झटका, हरक सिंह रावत ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा
उत्तराखंड सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लंबे विवाद के बाद आज यानी शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया;
By : एजेंसी
Update: 2021-12-24 23:08 GMT
देहरादून। उत्तराखंड सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लंबे विवाद के बाद आज यानी शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपनी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है।
हरक सिंह के अलावा देहरादून के रायपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे समय में दोनों नेताओं ने इस्तीफा देकर बीजेपी को बड़ा झटका दिया है।