खनन के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, परिवहन अधिकारी समेत 28 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस ने खनन के अवैध कारोबार में जुटे लोगों और उनके मददगारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई;
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस ने खनन के अवैध कारोबार में जुटे लोगों और उनके मददगारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के एक अधिकारी समेत 28 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही 34 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई और चार दारोगाओं को निलंबित कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) वैभव कृष्ण ने बताया कि खनन के अवैध कारोबार में लगे लोगों की मदद के आरोप में सहसों और बढ़पुरा थाना प्रभारियों तथा उदी एवं हनुमंतपुरा के चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है।
एसएसपी ने बताया कि खनन माफियाओं से मिलकर दोनों थाने के प्रभारियों पर बड़े स्तर पर बालू से भरे हुए वाहनों को मध्य प्रदेश से उत्तर
प्रदेश के इटावा की तरफ पास कराने का आरोप है। गोपनीय तरीके से छापेमारी का अभियान चलाया गया जिसमें सहसो इलाके में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें एक पुलिसकर्मी संजीव ढाका भी शामिल है। इस इलाके में पुलिस के अभियान में बालू भरे 11 ट्रकों को पकड़ा गया है। इसके अलावा खनन से जुड़े हुए माफियाओं के पांच निजी वाहनों को भी जब्त किया गया है। इन लोगों के कब्जे से करीब सवा दो लाख रुपए की रकम भी बरामद हुई है।
इसके अलावा मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश सीमा से लगे इटावा के बढ़पुरा इलाके के उदी के पास स्थित चंबल नदी के पुल पर बने चेक पोस्ट पर भी पुलिस का बेहद गोपनीय अभियान चला जिसमें परिवहन विभाग के पीटीओ विकास अस्थाना के अलावा पुलिस विभाग के दो सिपाहियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से पौने दो लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं।