बिडेने से मियामी की मेयर से की बात, मदद का दिया भरोसा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने मियामी की मेयर डेनिएला कावा से फ्लोरिडा राज्य में इमारत के ढहने के मुद्दे पर बात की और संघीय एजेंसियां मदद के लिए तैयार हैं;
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने मियामी की मेयर डेनिएला कावा से फ्लोरिडा राज्य में इमारत के ढहने के मुद्दे पर बात की और संघीय एजेंसियां मदद के लिए तैयार हैं।
श्री बिडेन ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने सुश्री कावा के साथ काफी समय तक बात की।" उन्होंने कहा कि उन्होंने (श्री बिडेन) फ्लोरिडा से अमेरिकी कांग्रेस (संसद) की सदस्य डेबी वासरमैन शुल्त्स से भी बात की और अमेरिका की संघीय आपातकालीन एजेंसी (फेमा) के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, "फेमा जाने के लिए तैयार है। संघीय संसाधन तुरंत उपलब्ध कराए जाएंगे।"
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मियामी के सर्फसाइड में इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुयी है तथा 51 से 99 लोग लापता हैं। वहीं 36 लोगों को बचा लिया गया है।