कार्तिक पूर्णिमा पर भूपेश ने खारून नदी में लगाई डुबकी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कार्तिक पूर्णिमा पर खारून नदी में डुबकी लगाई और नदीतट पर स्थित ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-12 12:08 GMT
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कार्तिक पूर्णिमा पर खारून नदी में डुबकी लगाई और नदीतट पर स्थित ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
बघेल इस मौके पर परंपरागत गंगा आरती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं दीपदान भी किया। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा की सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आयोजित मंचीय कार्यक्रम में लोककलाकार दिलीप षडंगी द्वारा राज्यगीत 'अरपा पैरी के धार' की प्रस्तुति दी गयी।कार्यक्रम में विधायकों के अलावा महंत राम सुंदर दास सहित अन्य गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।