भूपेश ने राजधानी के पहले आदर्श थाने का किया लोकार्पण

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विजयादशमी पर्व पर राजधानी रायपुर के प्रथम आदर्श थाने 'थाना आमानाका' का लोकार्पण किया।;

Update: 2019-10-08 17:16 GMT

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विजयादशमी पर्व पर राजधानी रायपुर के प्रथम आदर्श थाने 'थाना आमानाका' का लोकार्पण किया।

राजधानी के व्यस्ततम टाटीबंध चौराहे के निकट जी.ई.रोड पर स्थित लगभग एक करोड 57 लाख रुपए की लागत से निर्मित आमानाका थाना हाईटेक सुविधाओं से लैस है।श्री बघेल ने दीप प्रज्जवलित कर इस थाने का लोकार्पण किया। उन्होंने सभी लोगों को दशहरा पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यातायात सुरक्षा नियमों के प्रति जन जागरूकता के लिए वीडियो फ़िल्म 'फर्क पड़ता है' सिरीज का वीडियो जारी किया।जिसमे चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने और दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाने का सन्देश दिया गया है।
इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू , वनमंत्री मोहम्मद अकबर,विधायक द्वय सत्यनारायण शर्मा और विकास उपाध्याय, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News