छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने बचाई अपनी कुर्सी

मंत्री सीडी कांड के चलते छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की अपनी कुर्सी बचाने में तो कामयाब हो गए;

Update: 2018-01-07 15:14 GMT

रायपुर।  मंत्री सीडी कांड के चलते छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की अपनी कुर्सी बचाने में तो कामयाब हो गए,पर उनके एकाधिकार को पार्टी ने लगभग खत्म करते हुए डा.चरणदास महंत को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाकर उनके समकक्ष खड़ा कर दिया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार आलाकमान ने मंत्री सीडी कांड में बघेल के पार्टी को खड़ा कर देने पर नाराजगी के बावजूद भी उन्हे इसलिए फिर कमान सौंपी कि कहीं इसका गलत संदेश नही जाय कि पार्टी ने उनका साथ छोड़ दिया।मंत्री सीडी कांड की जांच सीबीआई कर रही है,और भूपेश के खिलाफ भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज है।

वरिष्ठ नेताओं को साथ नही लेकर चलने में बघेल की भूमिका से खफा आलाकमान ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.चरणदास महंत को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाकर उनके समकक्ष खड़ा कर दिया है।कांग्रेस की परम्परा के अनुसार चुनाव प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष सत्ता आने पर मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जाता है।जानकारों का मानना है कि उच्च शिक्षा एवं सरकार में लम्बे अनुभव तथा शान्त स्वभाव के नाते डा.महंत को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डां.महंत प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके है और उन्हे बघेल की अपेक्षा ज्यादा व्यवहारिक माना जाता है।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अनुमोदन के बाद पार्टी महासचिव जनार्दन द्धिवेदी द्वारा कल जारी सूची के अनुसार आलाकमान ने महंत को बघेल के समकक्ष खड़ा करने के साथ ही दो कार्यकारी अध्यक्ष भी बना दिए है।

आदिवासी विधायक रामदयाल उईके और डा.शिवकुमार डहरिया को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।दोनो पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के रहते उनके खास नजदीकी माने जाते थे। 
 

Tags:    

Similar News