भूपेश बघेल ने दी शिवानी को बधाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की शिवानी जाधव को फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी;

Update: 2019-06-16 15:16 GMT

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की शिवानी जाधव को फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

 बघेल ने बधाई संदेश में कहा, “छत्तीसगढ़ की बेटी शिवानी जाधव को फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2019 बनने पर बधाई। मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ के युवा देश और दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर शिखर छू रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “आपने छतीसगढ़ की नारी शक्ति का सम्मान और गौरव बढ़ाया है। माँ बम्लेश्वरी का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे।”
उल्लेखनीय है कि शनिवार को मुबंई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में आयोजित फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले में राजस्थान की सुमन राव ने खिताब जीता। फिनाले में फर्स्ट रनर अप रही छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव इस साल मिस ग्रैंड इंटरनेशनल में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी जबकि बिहार की श्रेया रंजन सेकंड रनरअप रहीं। श्रेया मिस यूनाइटेड कंटीनेंट ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शामिल होंगी। 
Full View

Tags:    

Similar News