भूमि पेडनेकर काफी मेहनती और अच्छे स्वभाव की इंसान हैं : डिजाइनर रेनू टंडन

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इंडिया कोट्योर वीक-2017 में डिजाइनर रेनू टंडन के लिए रैंप वॉक कर बॉलीवुड में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी;

Update: 2017-07-24 18:05 GMT


नई दिल्ली।  अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इंडिया कोट्योर वीक-2017 में डिजाइनर रेनू टंडन के लिए रैंप वॉक कर बॉलीवुड में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी।

दिग्गज डिजाइनर का कहना है कि अभिनेत्री मेहनती होने के साथ ही अच्छे स्वभाव की इंसान भी हैं। 

डिजाइनर ने  बताया, "मैं हमेशा एक शख्स को न सिर्फ सुंदर चेहरे, बल्कि उसके वास्तविक रूप में पेश करने की भी कोशिश करती हूं। मैं भूमि को सालों से जानती हूं, वह एक सहयोगी और मेरे बेटे की दोस्त थीं। जब मुझे भूमि को जानने का मौका मिला, तब मैंने महसूस किया कि वह चाहे कैमरे के सामने काम करें या कैमरे के पीछे वह कड़ी मेहनत करने वाली महिला हैं।"

उन्होंने कहा कि भूमि काफी समझदार हैं और वह अच्छे स्वभाव की शख्सियत है। 

सात दिवसीय फैशन वीक का आगाज यहां 24 जुलाई (आज) से हो रहा है। 

Tags:    

Similar News