हर किरदार में फिट साबित होती है भूमि पेडनेकर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि वह अपने हर किरदार में फिट साबित होती है। भूमि पेडनेकर का कहना है कि उन्होंने फिल्मों में जो भी भूमिकाएं चुनी हैं, उसमें बिल्कुल फिट साबित हुई हैं।;
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि वह अपने हर किरदार में फिट साबित होती है। भूमि पेडनेकर का कहना है कि उन्होंने फिल्मों में जो भी भूमिकाएं चुनी हैं, उसमें बिल्कुल फिट साबित हुई हैं।
भूमि पेडनेकर ने कहा, मैंने जिन किरदारों को चुना, उनमें मैं पूरी तरह फिट साबित हुई और इसके लिए मैं दर्शकों की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया।
भूमि पेडनेकर ने कहा, एक कलाकार के तौर पर, सिर्फ आपके काम का तरीका ही फिल्म की सफलता के साथ जुड़ा रहता है और बेहतर काम के साथ परिणाम और बेहतर मिलते हैं।
मैं सच में आभारी हूं कि दर्शकों और आलोचकों को मेरा अभिनय पसंद आया. मुझे आशा है कि मैं बेहतर काम करना जारी रखूंगी और अच्छी कहानियों का चुनाव करूंगी।
भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्मो में 'दुर्गावती' ,'डॉली किट्टी ,वो चमकते सितारे और 'तख्त' शामिल है।