बीएचयू में लाठीचार्ज के मामले की न्यायिक जांच होगी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में मनचलों से परेशान आंदोलनकारी छात्राओं पर गत 23 सितम्बर की रात हुए लाठीचार्ज के मामले की न्यायिक जांच करायी जाएगी;

Update: 2017-09-26 13:52 GMT

वाराणसी।  काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में मनचलों से परेशान आंदोलनकारी छात्राओं पर गत 23 सितम्बर की रात हुए लाठीचार्ज के मामले की न्यायिक जांच करायी जाएगी।

विश्वविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह ने आज यहां बताया कि कुलपति प्रो0 गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कल रात यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी0 के0 दीक्षित की अगुवाई में एक न्यायिक जांच समिति गठित की जाएगी।

यह समिति गत 23 सितम्बर की रात की घटना सहित पूरे मामले की जांच करेगी। डॉ0 सिंह ने न्यायिक जांच शुरू करने एवं उसकी रिपोर्ट आने की कोई निश्चित तारीख या समय की जानकारी नहीं दी है।

अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर छात्राओं एवं पत्रकारों पर 23 सितम्बर की रात लाठीचार्ज की घटना की मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रियल जांच अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) मुनीन्द्र नाथ उपाध्याय द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि लाठीचार्ज से सम्बन्धित कोई भी साक्ष्य किसी व्यक्ति के पास हो तो वह आगामी तीन अक्टूबर तक श् उपाध्याय के कलेक्ट्रेट स्थित उनके न्यायालय कक्ष में किसी भी कार्यदिवस को स्वयं उपस्थिति होकर मौखिक या लिखित रुप से प्रस्तुत कर सकता है। सूत्रों ने बताया कि आज वाराणसी के मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण ने बीएचयू हिंसा मामले की एक संयुक्त जांच रिर्पोट शासन को भेज दी है।

Tags:    

Similar News