बीएचयू में अज्ञात युवकों ने महिला के साथ की मारपीट
उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लंका क्षेत्र में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में अज्ञात युवकों ने आज पैसे के विवाद को लेकर एक महिला और उसके पुत्र को मारपीटकर घायल कर दिया;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लंका क्षेत्र में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में अज्ञात युवकों ने आज पैसे के विवाद को लेकर एक महिला और उसके पुत्र को मारपीटकर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर महिला से फूल खरीदने के दौरान हुए विवाद के बाद युवकों ने जमकर हंगामा और मारपीट की। पीड़ित महिला शान्ति देवी ने लंका थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने आरोप लगाया कि अपने को बीएचयू के छात्र बताने वाले कुछ युवकों ने उसकी दुकान से जबरन फूल-माला ली और पैसे मांगने पर वे हंगामा करने लगे। इसके कुछ देर बाद बड़ी संख्या में युवक दुकान पर पहुंच गए और मां-बेटे के साथ गालीगलौज एवं मारपीट की।
महिला का आरोप है कि मौके पर मौजूद कई सुरक्षाकर्मी एवं बड़ी संख्या में मौजूद अन्य लोग तमाशबीन बने रहे।
इस सिलसिले में पुलिस छानबीन कर रही है ।