दहेज के लिए नहीं था पैसा, मां ने 2 बेटियों के साथ दी जान
भोपाल ! बावडिय़ा कला इलाके में बुधवार सुबह आर्थिक तंगी से परेशान एक मां ने अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।
भोपाल ! बावडिय़ा कला इलाके में बुधवार सुबह आर्थिक तंगी से परेशान एक मां ने अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। शादी के लिए पैसों की व्यवस्था नहीं होने से परेशान होकर मां बेटियों ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शाहपुरा टीआई जीतेंद्र पटेल के मुताबिक मूलत: रायसेन निवासी महाराज सिह मीणा बावडिय़ा कला में झुग्गी बनाकर रहते हैं। आज उनकी पत्नी सरजू (55) बेटी सुषमा (18) और छोटी बेटी सपना (15) ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। महिला के पति महाराज सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार में चार बेटी और एक बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटियों की शादी को लेकर परिवार परेशान था। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार के पास बेटियों की शादी के पैसे नहीं थे। जिसको लेकर परिवार में तनाव का माहौल बना हुआ था। अब तक हुई पड़ताल में यह बात तो साफ हो गई है कि मां बेटियों ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी है। अब पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों की तलाश है।
चूंकि मामला अल सुबह के समय का है, इसलिए कोई भी व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था। महिला का पति और बेटा भी घर में सो रहे थे। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।