बहन के साथ अपनी नई फिल्म का जश्न मनाएंगी भूमि

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ अपनी नई फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारें' को देखने का प्लान बना रही हैं;

Update: 2020-09-17 15:10 GMT

मुंबई | अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ अपनी नई फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारें' को देखने का प्लान बना रही हैं और इसे वह स्पेशल सिस्टर स्क्रीनिंग का नाम दे रही हैं। भूमि ने कहा, "फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' के इस हफ्ते रिलीज होने के बाद मैं और समीक्षा इसे साथ में देखने का प्लान बना रहे हैं। हमने पहली बार बुसान में साथ में यह फिल्म देखी थी और मेरे लिए वास्तव में फिल्म के सफर की शुरुआत मेरी बहन के साथ हुई है। हमने बुसान में काफी अच्छा बिताया। हम इस फिल्म को दोबारा से साथ में देखने का प्लान बना रहे हैं और यह हमारा स्पेशल सिस्टर स्क्रीनिंग होगा।"

फिल्म को अलंकृता श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है और इसमें अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। भूमि और कोंकणा ये दोनों अभिनेत्रियां फिल्म में आपस में दो बहनों का किरदार निभा रही हैं।

Full View

Tags:    

Similar News