भीम आर्मी के समर्थन में आया रिहाई मंच, बताया आत्मसम्मान की लड़ाई

मंच ने कहा कि योगी के मुख्यमंत्री बनते ही पूरे सूबे में दलितों-पिछड़ों और मुसलमानों के खिलाफ सरकार के संरक्षण में लगातार हमले हो रहे हैं.;

Update: 2017-05-12 23:50 GMT

लखनऊ 12 मई 2017. रिहाई मंच ने 13 मई को उत्तर प्रदेश भवन दिल्ली के सामने भीम आर्मी के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी कीमत पर दलितों-पिछड़ों और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा को बर्दाश्त नही किया जायेगा.

मंच ने कहा कि योगी के मुख्यमंत्री बनते ही पूरे सूबे में दलितों-पिछड़ों और मुसलमानों के खिलाफ सरकार के संरक्षण में लगातार हमले हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें - अल्पसंख्यकों व दलितों-अति पिछड़ों पर बढ़ रहे गौआतंकियों के हमले

रिहाई मंच लखनऊ प्रवक्ता अनिल यादव ने 13 मई को उत्तर प्रदेश भवन दिल्ली के सामने भीम आर्मी के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी कीमत पर दलितों-पिछड़ों और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा को बर्दाश्त नही किया जायेगा. जिस तरह से पूरे सूबे में सामंती तत्वों का मनोबल बढ़ा है उससे साफ़ हो गया योगी सरकार का उनको समर्थन प्राप्त है. इसी मनोबल पर पूरे प्रदेश में सवर्ण सामन्ती ताकतें दलितों-पिछड़ों और मुसलमानों का उत्पीड़न कर रही है.

यह भी पढ़ें - रिहाई मंच का आरोप, भोपाल जेल में सिमी के नाम पर कैद आरोपियों को मारने की हो रही है साजिश

उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई अस्मिता और आत्मसम्मान की लड़ाई है इसको हर कीमत पर संविधान के दायरे में रह कर लड़ा जायेगा.

Tags:    

Similar News