भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य निलंबित,महाविद्यालय में तनाव की स्थिति
भिलाईनगर ! भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जाहिरा हुसैन को अचानक महाविद्यालय प्रबंधन ने शनिवार की संध्या बिना कोई कारण बताये निलंबित कर दिया।;
भिलाईनगर ! भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जाहिरा हुसैन को अचानक महाविद्यालय प्रबंधन ने शनिवार की संध्या बिना कोई कारण बताये निलंबित कर दिया। प्रबंधन की इस कार्यवाही से महाविद्यालय में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। महाविद्यालय का स्टॉफ जहाँ प्राचार्य के पक्ष में है वहीं महाविद्यालय प्रबंधन की संचालित ट्रस्ट भिलाई एजुकेशन कमेटी प्राचार्य पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर पुन: रखने से इंकार कर रही है। ट्रस्ट व महाविद्यालय के प्राचार्य के मध्य तनातनी की शुरूआत लगभग 1 साल से चल रही है जब भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने भिलाई एजुकेशन कमेटी को लीज अनुबंध पुन: कराने के नाम पर 9 करोड़ का डिमाण्ड ड्राफ्ट भेजा तो ट्रस्ट के साथ-साथ महाविद्यालय की प्राचार्य और प्रबंधन के होश उड़ गये। उस समय प्रबंधन ने प्राचार्य और स्टाफ को मौखिक रूप से आदेशित किया कि इस 9 करोड़ के लीज अनुबंध को लेकर आप राज्यपाल, मुख्यमंत्री, स्थानीय मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ, नगर सेवा विभाग के महाप्रबंधक से इस संबंध में मिल कर इसका हल करें। प्राचार्य, स्टाफ के साथ इस मुद्दे को लेकर इन सभी लोगों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर पत्र व्यवहार के द्वारा लीज अनुबंध के 9 करोड़ के संबंध में अपना पक्ष रखकर न्यायसंगत निर्णय लेने की माँग की थी। इसी दौरान विश्वविद्यालय ने इस संबंध में एक टीम भेजकर महाविद्यालय की वस्तुस्थिति के संबंध में जानकारी चाही इसके बाद ट्रस्ट कमेटी ने प्राचार्य जाहिरा हुसैन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया कि आपने किस हैसियत से महाविद्यालय के लेटर हेड का उपयोग किया है जबकि प्राचार्य सहित 19 से अधिक स्टाफ का वेतन का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। इस संबंध में स्टाफ का कहना है कि जबसे ट्रस्ट कमेटी के चेयरमेन व सचिव ने कार्यभार संभाला है तब से ही विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रिंसीपल को निलंबन किये जाने के बाद से महाविद्यालय का स्टाफ व ट्रस्ट कमेटी के बीच तनातनी की स्थिति निर्मित हो गई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज सोमवार को स्टाफ ने निश्चय किया है कि प्राचार्य के नेतृत्व में समूचा स्टाफ महाविद्यालय में प्रवेश करेगा वहीं ट्रस्ट कमेटी अपने निजी सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से प्राचार्य को कॉलेज परिसर में घुसने से रोकने का प्रयास करेगा। स्टाफ का कहना है कि ट्रस्ट कमेटी को अधिकार नहीं है कि वे प्राचार्य को निलंबित करें। इस संबंध में प्राचार्य डॉ.जाहिरा हुसैन, ट्रस्ट कमेटी के चेयरमेन, सचिव से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया किन्तु लगातार मोबाईल पर बात करना उचित नहीं समझा।