भावांतर भुगतान योजना किसानों के लिए जरुरी: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में आज से शुरु हो रही भावांतर भुगतान योजना में जोखिम होने की बात स्वीकार की और कहा कि किसानों को बचाने के लिए ऐसा करना जरुरी है;

Update: 2017-10-16 12:38 GMT

हनुवंतिया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में आज से शुरु हो रही भावांतर भुगतान योजना में जोखिम होने की बात स्वीकार की और कहा कि किसानों को बचाने के लिए ऐसा करना जरुरी है ताकि उनकी आय दोगुनी हो सके। 

 चौहान ने आज यहां जल महोत्सव में दिल्ली से आए पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भावांतर भुगतान योजना सरकार के लिए जोखिम भरी है, लेकिन इसके बावजूद किसानों को बचाने और अगले पांच साल में उनकी आय दोगुनी करने के लिए इसे लाना जरुरी है। 

उन्होंने कहा कि योजना की जानकारी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है और सारा देश इसे उत्सुकता से देख रहा है। अगर यह योजना सफल रही तो इसे देश भर में लागू किया जा सकेगा।

इस योजना में किसानों को उनके उत्पाद के बाजार मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम होने की दशा में दोनों के अंतर के बराबर धनराशि सरकारी खजाने से दिए जाने का प्रावधान है।  मुख्यमंत्री सागर जिले के खुरई में इस योजना का आज शुभारंभ करेंगे, जो राज्य की सभी 257 मंडियों में लागू होगी। 

Tags:    

Similar News