भाटी गिरोह के इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

 ईनामी अपराधी की गिरफ़्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो शातिर बदमाशों को मोहन नगर अस्तपाल के सामने सर्विस रोड पर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है

Update: 2017-08-04 17:09 GMT

गाजियाबाद।  ईनामी अपराधी की गिरफ़्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान में क्राइम ब्रांच गाजियाबाद की टीम ने थाना साहिबाबाद पुलिस के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर बुधवार को दो शातिर बदमाशों को मोहन नगर अस्तपाल के सामने सर्विस रोड पर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में पवन थाना शिकारपुर, संजय मुर्ति विहार थाना शिकारपुर, बुलंदशहर के निवासी है। जिनके पास से पुलिस ने दो सीएमपी 315 बोर देसी, व 4 कारतूस बरामद किए है। पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है की यह लम्बे समय से बलराज भाटी गिरोह में शामिल होकर चोरी व लूटपाट जीसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच हजार रुपए का ईनाम रखा गया था।

Tags:    

Similar News