भाटापारा : संकुल केंद्र समन्वयक की समीक्षा बैठक हुई
विकासखंड भाटापारा के समस्त संकुल केंद्र समन्वयक की बीआर सीसी कार्यालय में सहायक संचालक राकेश शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक;
भाटापारा। विकासखंड भाटापारा के समस्त संकुल केंद्र समन्वयक की बीआर सीसी कार्यालय में सहायक संचालक राकेश शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।
समीक्षा बैठक में सहायक संचालक द्वारा संकुल समन्वयक को शाला संचालन का समय सारणी विद्यालय का नाम एवं अन्य जानकारी स्पष्ट एवं बड़े अक्षरों में लिखे हुए होने,शाला का संचालन सरस्वती वंदना राष्ट्रगान से शुरुआत किए जाने एवं समापन राष्ट्रगीत से करने की हिदायत देते हुए स्वयं प्रार्थना सभा का आयोजन कर अभ्यास कराया ।
विद्यालय की साफ सफाई मध्यान्ह भोजन के पूर्व बच्चों का नियमित रूप से हाथ धुलाई कक्ष के अंदर कक्ष के बाहर निकलते समय बच्चों में अनुशासन बनाए रखने बाउंड्री वॉल वाले विद्यालयों में किचन गार्डन का निर्माण एवं वृक्षारोपण पर विशेष कार्य करने के निर्देश दिए ।
शिक्षकों की उपस्थिति एवं अवकाश संबंधी जानकारी विकास खंड शिक्षा कार्यालय के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रतिदिन अवगत कराने के निर्देश दिए ।
शाला प्रवेश उत्सव के दौरान ही समस्त बच्चों को पाठ्य पुस्तक एवं गणेश वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में करने के निर्देश दिए ।
शाला भवन् परिसर के आसपास लगाई गई रतनजोत के पौधों को नष्ट कर छायादारध्फलदार पेड़ लगाने समस्त अभिलेखों का नियमित संधारण होएसभी शिक्षकएॉ शिक्षक डायरी का नियमित लेखन करें इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश समस्त संकुल समन्वयक कोदिए।
उक्त बैठक में विकास खंड शिक्षा अधिकारी ए एस घृतलहरे प्राचार्य अभिलाषा इंदवार अशोक कुमार महिलांग सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी भास्कर चंद देवांगन मुकेश अग्रवाल मुन्नासिंह नेताम सहित समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित रहे ।