भाटापारा : अवैध शराब बेचने पिलाने व चखना सेंटरों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई

शराब दुकान के आसपास अवैध चखना सेंटर के व्दारा शराब पिलाने का कार्य किया जा रहा था जिसके कारण आसपास का वातावरण दूषित

Update: 2019-06-26 16:38 GMT

भाटापारा। शराब दुकान के आसपास अवैध चखना सेंटर के व्दारा शराब पिलाने का कार्य किया जा रहा था जिसके कारण आसपास का वातावरण दूषित हो रहा था।

 इसको लेकर युवा संगठनो के व्दारा जिलापुलिस प्रषासन को इसके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया था, इसी  के मददेनजर ,जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार नीतू कमल के व्दारा कार्यवाही करते हुये  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर व एसडीओपी भाटापारा राजेष जोषी  को निर्देषित किया गया।

जिस पर भाटापारा शहर पुलिस प्रभारी के एल यादव के नेतृत्व में अवैध चखना दुकानदारों के दुकान में छापा मारा गया  जो चखना दुकान  में अवैध शराब पीने पीलाने की शिकायत पाया गया है।

जिसमें कुल 06 अवैध चखना सेंटर के दुकानदारों को विरूद्ध कार्यवाही किया गया है जिसमें आरोपीगण है मनीष पंजवानी पिता  उमेष लाल पंजवानी, वृन्दावन कालोनी भाटापारा, वेदराम पिता सिखा अनंत भगतसिंह वार्ड, रामकुमार साहू पिता अर्जुनलाल साहू परषुराम वार्ड,  प्रकाष पिता विक्रम बांधे महासती वार्ड, किषोर पिता संतुराम यादव गांधी मंदिर वार्ड, शेख सकील पिता शेख सलीम सिद्धबाबा  के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 151,107,116(3)की कार्यवाही की गई । आगे और भी अवैध शराब बेचने ,पिलाने व चखना सेंटरो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।

Full View

Tags:    

Similar News