भारती एयरटेल टेलीनॉर इंडिया को खरीदेगी

 देश की सबसे बड़ी दूरसंचार प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को घोषणा की उसने टेलीनॉर (इंडिया) को खरीदने के लिए एक समझौता किया है।;

Update: 2017-02-23 12:45 GMT

नई दिल्ली।  देश की सबसे बड़ी दूरसंचार प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को घोषणा की उसने टेलीनॉर (इंडिया) को खरीदने के लिए एक समझौता किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारती एयरटेल ने टेलीनॉर (इंडिया) कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड को खरीदने के लिए टेलीनॉर साउथ एशिया इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है।

इस अधिग्रहण के लिए संबंधित नियामकीय मंजूरियां आवश्यकता है।अधिग्रहण की लागत के बारे में फिलहाल फैसला नहीं लिया जा सका है।समझौते के मुताबिक, एयरटेल, सात सर्किल- आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और असम में टेलीनॉर इंडिया के कारोबार का अधिग्रहण करेगी।
 

Tags:    

Similar News