एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
भरतपुर ! राजस्थान में धौलपुर की एक अदालत ने पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-02 22:14 GMT
भरतपुर ! राजस्थान में धौलपुर की एक अदालत ने पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
धोलपुर की एससीएसटी कोर्ट ने कांस्टेबल रामसहाय बनाम सत्य नारायण खींची मामले में गवाह को धमकाने के मामले में गिरफ्तारी वारंट से तलब करने के आदेश दिए। वर्तमान में सत्य नारायण खींची जयपुर में पुलिस मुख्यालय में सीआईडी सीबी पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। वह पूर्व में धौलपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर रह चुके है।