गहलोत के समक्ष खान के झोपड़िया गांव का मसला रखेंगे भरत सिंह
राजस्थान में कोटा जिले की सांगोद विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर में कहा कि वे पूरी दृढ़ता के साथ खान की झोपड़िया गांव को कोटा जिले की सीमा में शामिल करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे;
कोटा। राजस्थान में कोटा जिले की सांगोद विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर में कहा कि वे पूरी दृढ़ता के साथ खान की झोपड़िया गांव को कोटा जिले की सीमा में शामिल करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।
श्री सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को भेजे एक पत्र में कहा है कि श्री गहलोत जब भी कोटा के गुमानपुरा में स्थापित की गई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण करने के लिए कोटा आएंगे तो वे जनसमूह के साथ जाकर अपनी इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगे और उनसे मिलने का हर संभव प्रयास करके अपनी बात को रखेंगे।
श्री सिंह ने कहा कि बरसों पहले बारां जिले का गठन करते समय प्रशासनिक त्रुटि की वजह से बारां और कोटा जिले की सीमा पर स्थित खान के झोपड़िया गांव कोटा की जगह बारां जिले में शामिल कर लिया गयाथा। बाद में प्रशासनिक स्तर पर इस त्रुटि को मान भी दिया गया, लेकिन इसके बावजूद उनके बार-बार मांग करने पर भी खान के झोपड़िया गांव कोटा जिले की सीमा में शामिल नहीं किया जा रहा है।
श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि ..आप भूल सुधार करना नहीं चाहते। यह आपके अंहकार का प्रतीक है।.. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से केवल 1 गांव ही तो मांग रहे हैं। किसी नए जिले की तो मांग नहीं कर रहे और यह कोटा जिले के लोगों की वाजिब मांग है और इस मांग को मनवाने के लिए अपना पक्ष रखने के लिए वे मुख्यमंत्री से कोटा आगमन पर मिलेंगें। उन्होंने अपने पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को भी भेजी है।