भारत धर्म जन सेना अभी भी राजग का ही हिस्सा है : तुषार
भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) के केरल प्रदेश अध्यक्ष तुषार वेलापल्ली ने कहा है कि उनकी पार्टी का झुकाव यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की तरफ बिल्कुल भी नहीं है;
तिरुवनंतपुरम। भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) के केरल प्रदेश अध्यक्ष तुषार वेलापल्ली ने कहा है कि उनकी पार्टी का झुकाव यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की तरफ बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि यह अभी भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का ही हिस्सा है। शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिन्होंने पार्टी छोड़ दी है और नई सियासी पार्टी बनाने का दावा करते हैं, उनकी कोई प्रासांगिकता नहीं है। उन्होंने बताया कि बीडीजेएस के पूर्व प्रदेश महासचिव वी गोपालकुमार को पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है।
गौरतलब है कि श्री नारायण धर्म परिपालन योगम (एसएनडीपी योगम) के महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन, तुषार वेल्लापल्ली के पिता हैं।
एसएनडीपी योगम प्रदेश के इझावा समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है। यह समुदाय प्रदेश की कुल आबादी का 26 प्रतिशत हैं। बीडीजेएस का राजग के साथ गठबंधन भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति व समर्थन से ही हुआ है।
यह बीडीजेएस के समर्थन का ही प्रतिफल है कि भाजपा इझावा जैसे पिछड़े समुदाय का समर्थन प्राप्त करने में सक्षम हुआ है और भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व इसे अब किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहता है।
वी गोपालकुमार के नेतृत्व में बीडीजेएस के नेताओं ने भारतीय जन सेना नाम से एक नई पार्टी बनाई और इस बात का ऐलान किया यह नई पार्टी यूडीएफ के साथ गठजोड़ कर रही है। भारतीय जन सेना के नेताओं ने आरोप लगाया कि सबरीमाला के मुद्दे पर भाजपा ढुलमुल रवैया अपना रहा था, इसलिए वे कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ को अपना समर्थन दे रहे हैं।