सलमान और दीपिका को लेकर फिल्म बनाएंगे भंसाली

बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली, सलमान खान और दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म बना सकते हैं;

Update: 2018-08-11 00:26 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली, सलमान खान और दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म बना सकते हैं।

संजय लीला भंसाली काफी समय से सलमान खान को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं लेकिन बात नही बन रही। अब चर्चा है कि सलमान ,भंसाली के प्रोजेक्ट इंशाअल्लाह में काम करेंगे। इसमें सलमान के अपोजिट दीपिका पादुकोण को कास्ट किया जा सकता है।

कहा जा रहा है कि पिछले महीने भंसाली ने फिल्म का नाम रजिस्टर कराया है। फिल्म का ड्राफ्ट खत्म करने के लिए भंसाली 6-9 महीने लेंगे। अगले साल वे फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। दीपिका के साथ भंसाली तीन फिल्में कर चुके हैं। दीपिका और सलमान की ऑनस्क्रीन पेयरिंग आज तक नहीं हो पाई है, कई बार उनके साथ में काम करने की चर्चा हुई, लेकिन कभी बात आगे नहीं बढ़ पाई। प्रशंसकों के लिए भी दीपिका-सलमान की ऑनस्क्रीन देखना किसी आश्चर्य से कम नहीं होगा।

Full View

Tags:    

Similar News