किसानों की मांगों को लेकर भाकियू का कमल गुप्ता को ज्ञापन, दी चेतावनी

भारतीय किसान संघ(भाकियू) ने हरियाणा में निर्वाचित प्रति प्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देकर उससे किसानों की समस्याएं दूर करने की मांग की है।;

Update: 2019-12-14 18:21 GMT

हिसार। भारतीय किसान संघ(भाकियू) ने हरियाणा में निर्वाचित प्रति प्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देकर उससे किसानों की समस्याएं दूर करने की मांग की है।

भाकियू के हिसार प्रांतीय मंत्री राजेंद्र बिचपड़ी के नेतृत्व में विधायक डा. कमल गुप्ता को ज्ञापन देकर कहा है कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में सरकार पर आरोप लगाया कि गत सरसों खरीद सीजन में उसने अनेक ऐसे अव्यवहारिक नियम लागू किये जिनके कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इन्हीं नियमों के कारण अनेक किसान अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी नहीं बेच पाए। बाद में उन्हें इसे औने-पौने दामों पर बेचना पड़ा।

भाकियू प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार से मांग की है कि गत वर्ष मानसूनी बारिश कम होने के कारण सरकार विशेष गिरदावरी कराकर किसानों की बर्बाद हुई फसल का उचित मुआवजा सुनिश्चित करे तथा आगामी सरसों खरीद सीजन में पुराने नियमों को रद्द कर प्रत्येक मंडी में खुले रूप से सरसों की खरीद जे फॉर्म के माध्यम से करे। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार ने बिजली के नए कनेक्शन लेने में अनावश्यक फीस और फाइव स्टार रेटिंग की मोटर खरीदने की शर्त लगाकर किसानों को परेशान करने का काम किया है तथा ऐसे सभी नियमों रद्द कर किसानों को अति शीघ्र नए कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं। भाकियू ने जिले में नहरी पानी की सुचारु व्यवस्था करने और बेसहारा पशुओं के लिए नंदीशाला खोलने की भी मांग की और कहा कि ये पशु न केवल सड़कों पर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं बल्कि किसानों की फसलों को भी बरबाद कर रहे हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य में कम से कम 30 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि करने की भी मांग की और कहा कि सरकार ने किसानों की इन मांगों का जल्द उचित समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन पर उतरने को मजबूर होंगे।

 

Full View

Tags:    

Similar News