आर एंड आर साइट में व्याप्त समस्याओं को लेकर भाकियू लोकषक्ति करेगा आंदोलन
भारतीय किसान यूनियन लोकषक्ति के कार्यकर्ताओं ने नोएडा इंटरनेषनल एयरपोर्ट के प्रथम चरण के भूमि अधिगृहण से प्रभावित किसानों को मुआवजा वृद्धि का लाभ दिए जाने की मांग का समर्थन करते हुए;
जेवर। भारतीय किसान यूनियन लोकषक्ति के कार्यकर्ताओं ने नोएडा इंटरनेषनल एयरपोर्ट के प्रथम चरण के भूमि अधिगृहण से प्रभावित किसानों को मुआवजा वृद्धि का लाभ दिए जाने की मांग का समर्थन करते हुए तथा आर एंड आर कॉलौनी में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए रविवार को जेवर बांगर स्थित आर एंड आर साईट में बैठक का आयोजन किया तथा मांग पूरी न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
भारतीय किसान यूनियन लोकषक्ति के तहसील मीडिया प्रभारी प्रमोद षर्मा ने बताया कि वर्षों बीत जाने के बाद भी आर एंड आर कॉलौनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ओवर हैड टैंक बनने के बाबजूद भी स्वच्छ पानी की सुविधा, सीवर लाइन, मूल मुआवजा व बढे़ हुये मुआवजा का लाभ दिये जाने, वंचित किसानों को प्लाट आवंटन, मकानों का मुआवजा, रोजगार या एकमुष्त रोजगार राषि के लिये भी अभी तक अनेक किसान प्रषासन व प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं।
संगठन के मुखिया मास्टर ष्यौराज सिंह ने कहा कि समस्याओं का षीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो तहसील परिसर में महापंचायत का आयोजन किया जायेगा।
संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये पाकेट 6 गांव नंगला छीतर के रहने वाले सददाम को जिला सचिव मनोनीत किया गया। इस मौके पर डा0 इब्राहिम खां, जफर नेता, जमषेद खां आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।