भागलपुर :  हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

 बिहार में भागलपुर जिले के जीरोमाइल थाना क्षेत्र से कल देर रात पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-06-28 11:52 GMT

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के जीरोमाइल थाना क्षेत्र से कल देर रात पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मीराचक गांव स्थित एक घर में छापा मारकर अपराधी सुनील मंडल को गिरफ्तार कर लिया।

अपराधी के पास से दो पिस्तौल तथा आठ कारतूस बरामद किया गया। सुनील की निशानदेही पर पुलिस ने बगल के घर से एक अन्य अपराधी महेश कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से एक रायफल बरामद किया है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की रंगदारी, लूट और मारपीट करने समेत विभिन्न मामलों में पुलिस को तलाश थी। पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है ।
 

Tags:    

Similar News