'भाबी जी घर पर हैं' के कलाकारों ने आलिया, वरुण संग खेली होली
लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिक 'भाबी जी घर पर हैं' के कलाकारों ने अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता वरुण धवन के साथ होली का जश्न मनाया।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-08 17:19 GMT
मुंबई। लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिक 'भाबी जी घर पर हैं' के कलाकारों ने अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता वरुण धवन के साथ होली का जश्न मनाया। एंडटीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं शुभांगी आत्रे ने कहा, "आलिया और वरुण के साथ शूटिग का अनुभव शानदार रहा। दोनों बहुत प्यारे और पेशेवर हैं। होली के लिए उनके साथ शूटिंग मजेदार रही।"
उन्होंने कहा, "असल में हमने न केवल शूटिग की, बल्कि थोड़ी होली भी खेली और यह त्योहार न केवल हमारे ट्रैक के लिए खेला गया, बल्कि सेट पर भी इसके रंग बिखरे।"इस साल होली 13 मार्च को मनाई जाएगी।