बियोंड द क्लाउड्स सीक्वेंस के लिए कचरे में उतरे ईशान
नवोदित ईशान खट्टर ने प्रसिद्ध निर्देशक माजिद माजिद की फिल्म 'बियोंड द क्लाउड्स' के एक सीक्वेंस के लिए पूरी तरह कचरे में उतर कर काम किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-24 15:37 GMT
मुंबई। नवोदित ईशान खट्टर ने प्रसिद्ध निर्देशक माजिद माजिद की फिल्म 'बियोंड द क्लाउड्स' के एक सीक्वेंस के लिए पूरी तरह कचरे में उतर कर काम किया। फिल्म के प्रवक्ता ने कहा, "फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्य के लिए ईशान को अपना चेहरा और शरीर कई बार कचरे में डालना था।
शूटिंग मुंबई के सिवड़ी इलाके में हुई। इस दृश्य में ईशान को न केवल कचरे में उतरना था, बल्कि अपना चेहरा और पूरा शरीर गंदगी और कूढ़े-कर्कट में डूबोना था, जिससे चेहरा पहचाना न जा सके। ईशान ने माजिद की फिल्म के लिए खुद को समर्पित कर दिया और बिना हिचकिचाहट वह कचरे में कूद गए।"
शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान फिल्म में मालविका मोहनन के साथ दिखेंगे।जी स्टूडियोज और आइकेंडी फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म की कहानी एक भाई-बहन के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।