पुलिस चौकी से आरोपियों को छुड़ाकर ले गए दबंग
मुलताई ! होली के दिन मासोद में कुछ रसूखदार लोग पुलिस से दबंगई दिखाते हुए दो आरोपी युवकों को पुलिस चौकी से छुड़ाकर ले गए। इस दौरान पुलिस भी दबंगों के सामने लाचार नजर आई।;
होली के दिन विवाद, आधे घंटे तक घेराव से घबराई पुलिस ने बुलाया अतिरिक्त बल
मुलताई ! होली के दिन मासोद में कुछ रसूखदार लोग पुलिस से दबंगई दिखाते हुए दो आरोपी युवकों को पुलिस चौकी से छुड़ाकर ले गए। इस दौरान पुलिस भी दबंगों के सामने लाचार नजर आई। शाम को मौके पर मुलताई टीआई सुनील लाटा ने पहुुंचकर स्थिति संभाली तथा 36 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
सोमवार दोपहर मासोद में नीरज राजपूत, राहुल ठाकुर का विवाद गांव में ही चाय की दुकान चलाने वाले राजेंद्र पंवार से होली का रंग लगाने को लेकर हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। आरोप है कि नीरज एवं राहुल ने राजेंद्र की चाय की दुकान में तोड़-फोड़ की और राजेंद्र के साथ मारपीट भी की और उसके घर में घुसकर उसकी वृद्घ मां के साथ भी मारपीट की। राजेंद्र द्वारा पूरे मामले की शिकायत मासोद चौकी में चौकी प्रभारी संदीप परतेती से की गई। शिकायत पर चौकी प्रभारी परतेती द्वारा राहुल और नीरज को चौकी बुलाया गया और समझाईश दी गई। इधर इन दोनों युवकों को चौकी लाने पर उमेश ठाकुर के नेतृत्व में शाम 6 बजे लगभग पचास लोगों ने चौकी का घेराव कर लिया।
चौकी प्रभारी परतेती के साथ अभद्रता भी की गई और भीड़ द्वारा नीरज और राहुल को थाना चौकी से जबरन छड़़ाकर ले आए। इधर घटना की जानकारी जैसे ही मुलताई पुलिस को मिली थानाप्रभारी सुनील लाटा पुलिस बल के साथ मासोद चौकी पहुंचे। बताया जा रहा है कि लगभग आधा घंटे तक मासोद चौकी को इन दबंगों द्वारा घेरकर रखा गया। पुलिस ने मारपीट वाले प्रकरण में राजेंद्र की शिकायत पर नीरज और राहुल के खिलाफ धारा 457, 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है। इधर नीरज की शिकायत पर राजेंद्र के खिलाफ धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं थाना घेराव करने वाले 36 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
इनका कहना है
चालीस-पचास लोगों द्वारा चौकी का घेराव किया गया था, वहीं हम जिन दो युवकों को लेकर आए थे, उन्हें भी वह अपने साथ ले गए। मेरे साथ अभद्रता नहीं की गई, हमने मुलताई से पुलिस बल मंगाया था, स्थिति बिल्कुल काबू में है।
संदीप परतेती, चौकी प्रभारी मासोद