आतंकी हमले में बैतूल का लाल शहीद

बैतूल । बैतूल की माटी में जन्मे तुलसी नगर हमलापुर निवासी अनिल अड़लक शुक्रवार सुबह आतंकवादी हमले में शहीद हो गए।;

Update: 2017-05-13 04:44 GMT

बैतूल । बैतूल की माटी में जन्मे तुलसी नगर हमलापुर निवासी अनिल अड़लक शुक्रवार सुबह आतंकवादी हमले में शहीद हो गए। अड़लक कश्मीर में सीआरपीएफ में आरक्षक के रूप में तैनात थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही तुलसी नगर सहित पूरे शहर में शोक की लहर छा गई है। शहीद सैनिक का एक पुत्र 11 वर्ष और पुत्री 8 वर्ष की है दोनों मां के साथ भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार तुलसी नगर निवासी स्व. शहीद का पार्थिव देह कश्मीर से नईदिल्ली और यहां से भोपाल तक वायुयान से और फिर सडक़ मार्ग से बैतूल तक लाए जाने की खबर है। उन्हें कल  सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। इस मौके पर राज्य शासन की ओर से बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य भी मौजूद रहेंगे। संपतराव अड़लक के दूसरे नंबर के पुत्र अनिल अड़लक पिछले 17 वर्षो से सीआरपीएफ में आरक्षक था। फिलहाल उसकी पदस्थापना कश्मीर में थी। आज सुबह कश्मीर में घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने पेट्रोलिंग के दौरान हमला किया। जिसमें अनिल शहीद हो गए। उनके बड़े भाई कृष्णा अड़लक वन विभाग में पदस्थ है जबकि छोटे भाई व्यवसायी हंै। अनिल के पिता संपतराव अड़लक का दो माह पहले ही लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ। अनिल गत 29 अप्रैल को ही एक माह के अवकाश के बाद ड्यूटी पर कश्मीर लौटा है। महज 12 दिनों बाद आज सुबह कश्मीर से अनिल के शहीद होने की खबर से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक अनिल की पदस्थापना दो माह पहले ही कश्मीर में हुई है।

Tags:    

Similar News